Gwalior Video Viral: बुलेट पर स्टंट दिखाना 4 युवकों को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई - Bullet stunt gwalior video viral
ग्वालियर।बुलेट मोटरसाइकिल पर चार नवयुवकों के स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुलेट के नंबर के आधार पर उसके मालिक को खोज लिया है.त्रिलोक माहौर नामक यह नवयुवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से मोती महल बेजाताल गया था, जहां उसका कहना है कि तीन लड़के मिले और उन्होंने जबरन उससे बुलेट मोटरसाइकिल ले ली और बाइक पर सवार हो गए. खास बात यह है कि चलती हुई बाइक के अगले मडगार्ड पर एक युवक बैठा हुआ था, जबकि तीन युवक पीछे बैठे हुए थे. पुलिस ने बुलेट की जांच पड़ताल शुरू कर डिटेल निकाली गई तो लड़के का नाम पता सभी कुछ मिल गया. इसी के आधार पर युवक को ट्रैफिक पुलिस ने उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाया, जहां पर यातायात नियमों के उल्लंघन की धाराओं में चालान किया गया है. फिलहाल युवक ने भविष्य में हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही है, वहीं युवक के माता-पिता उसे सुधारने में मदद करने का सहयोग देने की पुलिस से अपील की है.