ग्वालियर की सड़कों पर नजर आए डांसिंग कॉप रंजीत सिंह, अनोखे अंदाज में संभाली ट्रैफिक व्यवस्था - ग्वालियर पहुंचे डांसिंग कॉप रंजीत सिंह
ग्वालियर। डांस करते हुए अनोखे अंदाज में ट्रैफिक संभालने वाले इंदौर के डांसिंग कॉप नाम से मशहूर प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह अब ग्वालियर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के गुर सिखा रहे हैं. ग्वालियर की सड़को पर डांसिंग कॉप रंजीत अपने डांसिग अंदाज में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. रोड़ एक्सीड़ेट के बढ़ते मामलों के कारण ग्वालियर पुलिस को (Dancing Cop Ranjit Singh) रंजीत की जरूरत पड़ी. ग्वालियर जिले में इस साल जनवरी से सितंबर तक नौ महीने में 1539 रोड एक्सीडेंट हो चुके हैं. इनमें 222 लोगों की मौत हुई है जबकि 1385 लोग घायल हुए हैं. रंजीत कहते हैं कि वो एक्सीडेंट रोकने के लिए लोगों को अवेयर कर रहे हैं. साथ ही डांसिग करने के पीछे उद्देश्य यह है, कि लोग उसको देखकर स्ट्रेस फ्री रहें. ग्वालियर में वाहनों की संख्या के आधार पर ट्रैफिक पुलिस के पास बल कम है. दूसरा राजनीतिक दखल भी बढ़ता जा रहा है. ये दोनों कारणों से ही चालानी की रफ्तार भी घटती जा रही है. पिछले 9 महीने में सिर्फ 37,224 लोगों के चालान पुलिस कर सकी है. ऐसे में ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस की कोशिश लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा अवेयर करने की है. जिसमें रंजीत मददगार साबित हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST