मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Gwalior Railway News बर्थ के नीचे मिला नोटों से भरा लावारिस बैग, मालिक का पता लगाने में जुटी RPF - mp hindi news

By

Published : Dec 5, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर-बरौनी (Gwalior Barauni Mail) के बीच चलने वाली ट्रेन में डिप्टी CTI भगवानदास मीणा को लावारिस बैग पड़ा मिला, इसमें 1.86 लाख से ज्यादा पैसे रखे थे. बैग को उन्होंने सुरक्षित रूप से आरपीएफ में जमा करा दिया है. आरपीएफ का कहना है कि यात्री अपने पैसों की उचित पहचान बताकर इन्हें वापस ले सकता है. दरअसल ग्वालियर-बरौनी के बीच चलने वाली 11124 बरौनी मेल के एस 3 कोच में बर्थ के नीचे रुपयों से भरा बैग रखा था, यह बैग किसका था और किस कारण से छोड़ा गया था अथवा भूलवश इस बैग को कोई रखा छोड़ गया था, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. ट्रेन खाली होने के बाद इस बैग को जब CTI ने देखा तो वहां कोई नहीं था. इसके बाद उन्होंने बैग को खोलकर उसमें रखे पैसों के गिना तो वह पूरे 186000 से ज्यादा थे. रेलवे के डिप्टी CTI भगवानदास मीणा की इमानदारी पर सभी लोग गर्व कर रहे हैं. जिस कोच में यह बैग लावारिस हालत में मिला है उस कोच में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की भी सूची निकाली जा रही है, ताकि यह पैसे उसके असली मालिक तक पहुंच सकें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details