मध्य प्रदेश

madhya pradesh

परिजनों ने लगाया कैदी की हत्या का आरोप

ETV Bharat / videos

Gwalior Central Jail: परिजनों ने लगाया कैदी की हत्या का आरोप, कहा-शरीर पर कई जगह चोटों के निशान - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : Apr 3, 2023, 8:13 PM IST

ग्वालियर।सेंट्रल जेल में भोपाल निवासी एक कैदी की संदिग्ध मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है. भोपाल से ग्वालियर पहुंचे मृतक कैदी के परिजनों ने इस मामले में आरोप लगाया है कि मृतक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं जो साफ-साफ हत्या का इशारा कर रहे हैं. इसलिए इस मामले में पूरी जांच पड़ताल कर उन्हें इंसाफ दिया जाए. मृतक कैदी के परिजनों की मौजूदगी में तहसीलदार द्वारा शव का पंचनामा भी किया गया. बता दें की सेंट्रल जेल प्रशासन ने विगत रोज बहोड़ापुर थाने में जानकारी दी थी कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने जेल के भीतर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, मृतक को भोपाल से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी जिसके बाद उसे ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद किया गया था. मृतक मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details