मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Gwalior Police Action बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 350 CCTV खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Dec 7, 2022, 11:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ग्वालियर। शहर में 2 दिन पहले घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एक सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी और एक्टिवा सवार लड़कों को उस एरिया में रोका और संदिग्ध की पहचान की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. उसके बाद पुलिस ने टीमें गठित की और लगभग इलाके के 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तब जाकर पुलिस को सफलता मिली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी ने कबूल कर लिया है कि उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. बदा दें कि शुक्रवार रात को महावीर कॉलोनी स्थित टीएन्डटी अपार्टमेंट में रहने वाले निगम अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की 14 साल की बेटी और उसकी चचेरी बहन अपने घर के सामने शाम के वक्त बैडमिंटन खेल रही थीं, उसी दौरान एक सिरफिरा बदमाश एक्टिवा से उनके पास आया, उनसे एड्रेस पूछने लगा, उसके बाद वह सीधे घर के अंदर आया, जब उसने देखा कि वहां पर कोई नहीं है तो उस सिरफिरे ने गलत इरादे से एक लड़की को पकड़ लिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details