मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Pathaan Controversy 'पठान' के सपोर्ट में उतरे सांसद विवेक तन्खा, कहा-बॉयकॉट का तरीका गलत, सोसाइटी को डायवर्ट करना बीजेपी का पेशा - एमपी में फिल्म पठान का विरोध

By

Published : Dec 17, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के साथ साथ देशभर में पठान फिल्म का विरोध हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (MP Vivek Tankha in support film Pathan) ने कहा है कि ''बॉयकॉट का तरीका मुझे पसंद नहीं है (Pathan Boycott Method is Wrong), यह तरीका एंटी सोशल होता है. फिल्म आपको पसंद है या नहीं है इसके लिए सेंसर बोर्ड होता है, आपत्ति है तो सेंसर बोर्ड इस सीन को हटा सकता है. अगर व्यक्तिगत से रूप से फिल्म और आर्टिस्ट पर कमेंट करेंगे तो उसका कोई अंत नहीं है, ये इमेज देश के लिए अच्छी नहीं बन रही है. बॉलीवुड वालों से पूछिए किस तरह की इमेज बन रही है''. वहीं धार्मिक स्वतंत्रता कानून पर तन्खा ने कहा है ''मुझे पहले कभी समस्या या थ्रेड नजर नहीं आई थी, लेकिन अब पब्लिसिटी ज्यादा है, एक्शन कम है, एकदा व्यक्ति को पकड़ लेते हैं, उसे तंग करने लगते हैं, धर्मांतरण करना, सोसाइटी को डायवर्ट करना यह सब बीजेपी का काम है, जिससे उसे चुनाव में उसको इसका फायदा मिले''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details