मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में पान मसाले की लूट

ETV Bharat / videos

सोना-चांदी नहीं लुटेरे ने लूटे तंबाकू के पाउच, पान मसाले की लड़ी लेकर स्कूटी से फरार - Pan masala looted in Gwalior

By

Published : Apr 16, 2023, 6:32 PM IST

ग्वालियर:अभी तक आपने सोना चांदी और नकदी से भरा बैग लूटने व वाहन लूटने की घटनाएं सुनी होगी, लेकिन ग्वालियर में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने तंबाकू पाउच की पुड़िया की पूरी लड़ी लूट ली और फरार हो गए. यह घटना सड़क किनारे लगे एक पान ठेले की है. यह पूरा वाक्या पान ठेले के नजदीक स्थित एक दुकान में बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पहले स्कूटी सवार दो बदमाश अपने चेहरे को साफी से पूरी तरह कवर कर लेते हैं. बाद में वो फुर्ती से आते हैं और पान ठेले के बाहर चारों ओर लटक रही विभिन्न तरह की तंबाकू की पुड़िया में से एक पूरी लड़ी, जिसमें 12 पैकेट बताए जा रहे हैं. जिनकी कीमत लगभग दो सौ रुपये है, उसे फुर्ती से खींच कर वो स्कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं. यह घटना हजीरा थाना क्षेत्र की शर्मा डेयरी फार्म के पास की है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details