मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में ओबीसी महासभा ने उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मांग की

ETV Bharat / videos

OBC महासभा ने ऊर्जा मंत्री के बंगले का किया घेराव, जातिगत जनगणना और आरक्षण की रखी मांग

By

Published : Apr 20, 2023, 4:11 PM IST

ग्वालियर।एमपी विधानसभा चुनावों से पहले अलग-अलग जाति वर्ग संगठनों द्वारा अपनी-अपनी मांगों को तेजी से उठाया जा रहा है, जिससे सरकार और भाजपा नेताओं पर दबाव बनाया जा सके. इस बीच ओबीसी महासभा ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. ओबीसी महासभा की मांग है कि ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाए और जातिगत जनगणना की जाए. ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि "ऊर्जा मंत्री ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और इस विधानसभा में ओबीसी समुदाय की संख्या सबसे अधिक है. लेकिन, अभी तक उन्होंने विधानसभा में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण और जातिगत जनगणना की मांग नहीं उठाई है. अभी उन्हें ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने इस मांग को पूरा कराने का प्रयास नहीं किया तो फिर आने वाले चुनाव में ओबीसी समुदाय उन्हें वोट नहीं देगा." निवास पर ओबीसी महासभा के प्रदर्शन को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के पास पहुंचे और जमीन पर बैठकर उनकी बात सुनी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि "ओबीसी सहित सभी समाज के हितों का ध्यान रखना हमारा काम है. समाज के हित में जो भी निर्णय होगा वही लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details