मध्य प्रदेश

madhya pradesh

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाई ग्वालियर में झाड़ू

ETV Bharat / videos

Swachh Bharat Mission: ग्वालियर की सड़कों पर झाड़ू लेकर निकले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वच्छता का दिया संदेश - एमपी न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 4:34 PM IST

ग्वालियर। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत आज एक घंटे का देश और प्रदेश में श्रमदान किया गया. वहीं, ग्वालियर में स्वच्छता की कमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली. सिंधिया ने शहर के दीनदयाल नगर में पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. खुद सिंधिया ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर झाड़ू लगाई और खुद कचरा साफ कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. वही सिंधिया ने कहा कि स्वछता हमारे दिल और दिमाग नहीं बल्कि सड़क गांव गांव भी स्वच्छ रहे. प्रधानमंत्री का सपना है कि पूरा देश साफ और स्वच्छ बने. इस अभियान में देश के 140 करोड लोगों की भागीदारी है. स्वच्छता के इस अभियान में लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए. ग्वालियर की रैंकिंग लगातार सुधार रही है, जल्दी ग्वालियर स्वच्छता में नई कीर्तिमान लिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details