Gwalior News: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़े, वीडियो हुआ वायरल - Gajra Raja Medical College News
ग्वालियर। शुक्रवार सुबह को थीम रोड पर स्थित गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े के 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों वीडियो 12 और 15 सेकंड के हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक युवक को पिटते हुए देखा जा सकता है. इस बारे में फिलहाल कालेज प्रबंधन और पुलिस के पास कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि झगड़ा किन कारणों से हुआ था. इस मामले में कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि छात्रों के झगड़े के वायरल वीडियो मंगाए हैं. वीडियो में स्पष्ट रूप से झगड़ा करने वाले छात्र देखे जा सकते हैं. पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम का कहना है कि "उनके पास सूचना आई थी, इसके बाद मौके पर चीफ वार्डन और अन्य लोगों को छात्रों से बातचीत के लिए भेजा था. लेकिन छात्रों ने आपस में समझौता कर लिया है."