Gwalior News: पैसों के अभाव में घर वापस जा रहा था मरीज, मंत्री ने देखा तो भिजवाया अस्पताल, देखें वीडियो - minister provided medical facilities
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग लोगों की मदद करने के लिए प्रसिद्ध हैं. एक बार फिर उनकी दरियादिली ग्वालियर के अल्प प्रवास के दौरान दिखी. जब मंत्री विश्वास सारंग ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे तो उन्होंने व्हीलचेयर पर मरीज फूल चंद को देखा. उन्होंने रोककर उसका हालचाल पूछा तो पता लगा कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाने के कारण वापस अपने घर जा रहा है. फिर क्या था, मंत्री सारंग ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया. स्टेशन पर ही साथ में मौजूद ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन को फूल चंद के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए. जानकारी के मुताबिक, फूल चंद छतरपुर जिले का रहने वाला है. उसका इलाज ग्वालियर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. इस बीच पैसे खत्म हो गए तो वह वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान मंत्री सारंग से उसकी मुलाकात हो गई और उसे इलाज मिल गया.