Gwalior News: ठेका खत्म होने के बाद भी सिंध नदी में अवैध उत्खनन, रेत से भरा डंपर जब्त, 4 पनडुब्बियां की नष्ट
ग्वालियर। पिछोर थाना क्षेत्र में खनिज विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन में लगी 4 पनडुब्बियों को नष्ट किया है. यह कार्रवाई लिथौरा घाट क्षेत्र में की गई है. वहीं, पिछोर में हाईवे के पास से रेत से भरे एक डंपर को भी जब्त किया गया है, जिसे पिछोर पुलिस थाने पर रखवाया गया है. खनिज विभाग के निरीक्षक राजेश गंगेले का कहना है कि, ''सिंध नदी में रेत के खनन का ठेका जून माह में खत्म हो चुका है, लेकिन रेत के कारोबार से जुड़े लोग अभी भी नदी से रेत का उत्खनन कर रहे हैं और नदियों में पनडुब्बी डालकर वहां से रेत निकाल रहे हैं, जिससे जलीय जीव व जंतुओं को खतरा पैदा हो गया है. इसी के चलते विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. खास बात यह है कि माइनिंग विभाग की कार्रवाई के दौरान एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है.