Scindia On Congress: ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीखा प्रहार, बोले- लूट-फूट और झूठ की पार्टी है कांग्रेस - ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 22, 2023, 10:44 PM IST
ग्वालियर। इस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल-अंचल में हैं और वह लगातार अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में सीएम राइज स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "कांग्रेस पार्टी कहती थी कि हम आदिवासियों के बारे में सोचते हैं, लेकिन आदिवासी बलिदान कार्यों के ऊपर एक भी त्योहार नहीं मनाया, अगर किसी ने मनाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाया है. हमारे भगवान बिरसा मुंडा पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया और उसी के साथ रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मध्यप्रदेश में मनाया जाएगा. जो कांग्रेस पार्टी आदिवासियों की दुहाई देती है, ये कांग्रेस पार्टी 3 तरह की है, जिसमें ये फूट की कांग्रेसी है, ये लूट की कांग्रेस है और तो और ये झूठ बोलने वाली कांग्रेस है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ किए गए वादे को पूरा नहीं किया. मध्य प्रदेश में अब दुर्गति नहीं चलेगी बल्कि प्रगति चलेगी."