Gwalior News: ऊर्जा मंत्री ने खेली कबड्डी, जीत दिलाकर किया दावा, इसी तरह चुनाव भी जीतेंगे - ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री ने खेली कबड्डी
ग्वालियर।शहर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार से आगाज हुआ है. होमगार्ड ग्राउंड पर कबड्डी प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुभारंभ किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला है. दरअसल, ऊर्जा मंत्री तोमर कबड्डी के खेल में अपनी टीम के साथ मैदान पर उतरे और टीम को पॉइंट दिलाकर जीत भी हासिल की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "आज भी कबड्डी जीती है. आने वाले समय में होने वाली चुनावी कबड्डी के मैदान में जनता भी जीत दिलाएगी." इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पार्षदों के साथ मिलकर अपनी टीम बनाई और विरोधी दल की टीम के साथ कबड्डी खेलने मैदान में उतर गए. बता दें कि कबड्डी प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया है.