Gwalior News: प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद, 3 आदिवासी महिलाएं घायल, कुशवाह समाज के लोगों पर पीटने का आरोप
ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री तिराहे के नजदीक रामनगर में एक प्लॉट पर कथित कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. जिसमें विवादित जमीन को अपनी बताने वाले कुशवाह समाज के लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिलाएं घायल हुई है. वहीं दो पुरुष भी घायल हुए हैं. उधर कुशवाह समाज के भी कुछ लोगों के घायल होने की पुष्टि पुलिस ने की है. झांसी रोड पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है. पता चला है कि रामनगर में एक प्लॉट पर कुछ आदिवासी समाज के लोग अपनी महिलाओं के साथ मुंडियां गाड़ने पहुंचे थे. जैसे ही कुशवाह समाज के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वह भी वहां पहुंच गए. कुशवाह समाज के लोगों का कहना था कि यह जमीन उनकी है. आदिवासी महिला का आरोप है कि यह जमीन सरकार ने उन्हें पट्टे के रूप में दी है. जिस पर वे निर्माण करना चाह रहे थे, लेकिन कुशवाह समाज के लोग इसे अपनी बताकर उनकी मारपीट पर उतारू हो गए. इस झगड़े में आदिवासी समाज की 3 महिलाएं घायल हो गईं. घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.