मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अरविंद केजरीवाल का शिवराज सरकार पर हमला

By

Published : Jul 1, 2023, 7:12 PM IST

ETV Bharat / videos

Arvind Kejriwal In Gwalior: अरविंद केजरीवाल का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार और महंगाई से परेशान जनता, ''आप'' से लगा रही उम्मीद

ग्वालियर।आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में छह मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. इनमें फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा और महिलाओं के लिए मुफ्त ट्रांसपोर्टेशन शामिल है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अपने चुनाव में किए वादों को पूरा करने में सफलता हासिल की है. उसी तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी ''आप'' सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और सबसे महंगी बिजली सप्लाई से जनता तंग आ चुकी है. इसलिए अब मध्य प्रदेश की जनता ''आप'' की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि "मध्यप्रदेश में पिछले दो दशकों से कांग्रेस एवं भाजपा की मिली जुली सरकार चल रही है, लेकिन अब भी बीजेपी को वोट देंगे तो भगवान जाने क्या होगा." पंजाब के सीएम ने कहा कि ''आप'' लोगों की बुनियादी समस्याओं पर अपना ध्यान फोक्स करती है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details