मध्य प्रदेश

madhya pradesh

समलैंगिक विवाह के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Gwalior News: समलैंगिक विवाह के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - ग्वालियर में समलैंगिक विवाह का विरोध

By

Published : Apr 25, 2023, 9:56 PM IST

ग्वालियर।मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समलैंगिक विवाह के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी नेताओं का आरोप है कि भारतीय समाज में प्रचलित विभिन्न धार्मिक मान्यताओं में समलैंगिकता को कोई स्थान नहीं दिया गया है. देश के सभी धार्मिक समूह विवाह और परिवार को एक-दूसरे का पूरक मानते हैं. सांस्कृतिक रूप से भारत में सभी धार्मिक समूहों में विवाह के बिना परिवार की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि समलैंगिक संबंध को विवाह की श्रेणी में रखने से भारतीय समाज में परिवार की अवधारणा और उसके आधारभूत ढांचे पर गंभीर असर पड़ेगा, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे. इसलिए उन्होंने मांग की विशेष विवाह अधिनियम के तहत समलैंगिक संबंधों को कानूनी मान्यता दी जाए. इस पर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री मान्यता साहू ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से समलैंगिक विवाह को लेकर चर्चा की जाए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details