AAP नेता रुचि राय गुप्ता के साथ थाने में मारपीट, SP ने जांच के दिए निर्देश - Madhya Pradesh News
ग्वालियर।विश्वविद्यालय थाने में आम आदमी पार्टी की नेता रुचि राय गुप्ता और पुलिस सब इंस्पेक्टर रूद्र पाठक एवं बीएन शर्मा के बीच जमकर विवाद हो गया. आप नेता का कहना है कि उन्होंने एक गरीब आदमी से रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर बीएन शर्मा को कुछ समय पहले ही पकड़ाया था. इसी के बाद उन्हें षडयंत्र पूर्वक विश्वविद्यालय थाने में एक एक्सीडेंट के केस में हस्ताक्षर कराने के लिए बुलाया गया, जहां एक्सीडेंट में मृतक युवक की मां और उसकी महिला साथी ने उनके साथ मारपीट कर दी. पुलिसकर्मी यह सब देखते रहे. आप नेता रुचि राय गुप्ता ने कहा कि "मेरे साथ मेरा बेटा और भाई सहित पार्टी के दो कार्यकर्ता भी थे, जिन्होंने मुझे बचाया. जब उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस कर्मी भी आप नेता से ही उलझ गए और उन्हें आरोपी बताने लगे". इसके बाद रुचि राय गुप्ता ने अपने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं.