लड़के के लालसा ने ससुराल वालों को बनाया हत्यारा, शादी के 16 साल बाद महिला की हत्या, 7 आरोपी फरार - ग्वालियर बेटे को जन्म नहीं देने पर महिला की हत्या
ग्वालियर।बिलौआ थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने शादी के 16 साल बाद जिंदा मार डाला. बेटे की चाह में 3 बेटियों की मां की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. इतना ही नहीं बिना मायके वालों को बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. बता दें कि ये घटना 3 मार्च 2023 की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मायके वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को की. जिसके बाद पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने 2 महीने बाद घटना का खुलासा करते हुए इसे हत्या बताया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है.