Gwalior Ragging Case: बंदूक के दम पर सीनियर छात्रों ने ली जूनियर की रैंगिंग, सभी सस्पेंड - raging engineering college suspension
ग्वालियर। माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस यानी (MITS) में रैंगिंग का मामला सामने आया है. (Gwalior Ragging Case) यहां 5 सीनियर छात्रों ने 1 जूनियर छात्र की रैंगिंग ली. साथ ही विरोध करने पर पिस्टल अड़ाकर मारपीट की. रैगिंग की यह घटना कॉलेज कैम्पस के क्लास रूम में हुई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले के सुर्खियां बनते ही कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए छात्रों में रितेश तोमर, हरिओम भारद्वाज, अभिषेक डंगरोलिया, उत्कृष्ट मिश्रा और मयंक भदोरिया शामिल हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST