Gwalior Loot Case गल्ला व्यापारी से 35 लाख की लूट का खुलासा, 100 घंटे की CCTV फुटेज में पुलिस को मिला सुराग - ग्वालियर क्राइम न्यूज
ग्वालियर। डबरा में बीते दिनों दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से 35 लाख की लूट करने वाले 4 बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस को 100 घंटे की सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद (Gwalior Loot Case) घटना का सुराग मिला. आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और लूट के 7 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. 22 नवंबर को डबरा सिटी थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड पर गल्ला व्यापारी सेवकराम बजाज बैंक से 35 लाख रुपए निकाल कर ला रहे थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर बैग में रखे 35 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए थे. 8 आरोपियों ने मिलकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था. गल्ले का व्यापार करने वाले एक अन्य कारोबारी के मुनीम ने लुटेरों को यह टिप दी थी. एडीजी श्रीनिवास वर्मा के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले इन्होंने ग्वालियर से अपाचे बाइक चोरी की थी. नंबर प्लेट हटाने के बाद चोरी की मोटरसाइकिल से व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि लूट की वारदात में प्रयोग किए गए कट्टे को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST