Tricolor Vehicle Rally in Gwalior: जिला एवं पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा, 13 किलोमीटर शहर में किया भ्रमण - ग्वालियर जिला प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा
ग्वालियर।जिला एवं पुलिस प्रशासन ने रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के चलते एक तिरंगा यात्रा निकाली, इसमें करीब तीन दर्जन से ज्यादा वाहन शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा लोगों में देश प्रेम की और जन सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए निकाली गई थी, केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के बाद हर शहर और कस्बे में स्थानीय प्रशासन तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहा है. इस वाहन रैली में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित सभी राज्य पुलिस एवं प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के अलावा अनुविभागीय अधिकारी भी शामिल थे. यात्रा में शामिल सभी वाहनों पर तिरंगा झंडा लगा हुआ था, रविवार को जो तिरंगा यात्रा निकाली गई उसने करीब 13 किलोमीटर का शहर में भ्रमण किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आजादी के दिन 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम एसएएफ ग्राउंड में मनाया जाएगा, इसके बाद अगले दिन 16 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश नामक कार्यक्रम जिला एवं पुलिस प्रशासन आयोजित कर रहा है, इस दौरान भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो करीब 21 किलोमीटर का शहर में भ्रमण करेगी.