धमकी देना पड़ा भारी! बीच चौराहे पर ससुराल वालों ने दामाद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - in laws beat son in law after threatened to kill
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दामाद द्वारा ससुराल वालों को धमकी देना महंगा पड़ गया. ससुराल वालों ने दामाद को पकड़कर बीच चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसके बाद दामाद की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल के 6 सदस्यों पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, भोपाल का रहने वाला इमरान अपनी ससुराल ग्वालियर आया हुआ था. इमरान और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इसी को लेकर इमरान कोर्ट पहुंचा और उसके बाद पत्नी के परिजन भी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. पत्नी के साथ उसके मायके वालों को देखकर इमरान गुस्से में लाल हो गया और कोर्ट से निकलकर इमरान ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दे डाली. धमकी के बाद ससुराल वाले दामाद की बीच सड़क पर जमकर पिटाई करने लगे. यह देखकर फूलबाग चौराहे पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और राहगीर ने पुलिस को सूचना दी.