ग्वालियर में थानेदार के बेटे की गुंडागर्दी, हाउसिंग सोसायटी में तोड़े कांच,गार्ड को भी धुना
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 13, 2024, 7:01 PM IST
ग्वालियर।सिरोल थाना क्षेत्र में हुए एक मामूली विवाद के बाद थानेदार के बेटे ने जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में एक हाउसिंग सोसायटी के गेट पर लगे कांच तोड़े,गार्ड को मारापीटा और फिर भाग खड़ा हुआ. मुरैना में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर मलखान सिंह चौहान के बेटे पवन चौहान की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. दरअसल सनवैली हाउसिंग सोसायटी कलेक्ट्रेट के पीछे राहुल तोमर और मुरैना में तैनात टीआई मलखान चौहान रहते हैं. राहुल तोमर और पवन चौहान के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद रात में पवन चौहान शराब पीकर आया और उसने राहुल तोमर को गालियां दीं और क्रिकेट के बल्ले से सनवैली के रिसेप्शन पर लगे कांचों को तोड़ दिया.इसके बाद वहां तैनात गार्ड को भी जमकर मारा. सिरोल थाना पुलिस ने राहुल तोमर की शिकायत पर पवन चौहान और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने रंगबाजी, मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है. एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो की तलाश जारी है.