ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला, हाई स्पीड कार ने बाइक सवारों को उड़ाया, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो - ग्वालियर कार बाइक टक्कर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 8, 2024, 7:18 AM IST
|Updated : Jan 8, 2024, 7:23 AM IST
ग्वालियर।हाईवे पर हिट एंड रन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्वालियर शिवपुरी लिंक रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को अपना निशाना बनाया है. दुर्घटना के बाद कार का चालक रुकने के बजाय वहां से गायब हो गया. लेकिन यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जानकारी के मुताबिक, कंपू थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड पर कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक सड़क क्रॉस कर रहे थे तभी पीछे से आई कार उन्हें टक्कर मारकर गायब हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक कई फीट दूर जाकर गिरे, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाली कार का पता लगा रही है. उल्लेखनीय की इसी रोड पर कुछ समय पहले एक बाइक सवार को अज्ञात कार ने टक्कर मारी थी उसकी भी अब तक पहचान नहीं हो सकी है. Car Hits Bikers In Gwalior