25 आशा-उषा कार्यकर्ताओं को नौकरी से निकाला गया, ग्वालियर में रोका था CM का काफिला - Gwalior latest news
ग्वालियर।सीएम के 16 अप्रैल के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर रास्ता रोकने पहुंचीं 25 आशा-उषा कार्यकर्ताओं को सेवा से मुक्त यानी बर्खास्त कर दिया गया है. ये आदेश डायरेक्टर हेल्थ ने जारी किया है. ग्वालियर में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का व्यापार मेला परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलने की अधिकारियों से अनुमति मांगी थी. प्रशासन की तरफ से परमिशन मिल गई थी, लेकिन सीएम का काफिला बिना मिले रवाना हो गया. इसके बाद आशा उषा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का रास्ता रोका और उन्हें ज्ञापन देने की कोशिश की. सीएम के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने आशा और उषा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया. अगले दिन 25 आशा-उषा कार्यकर्ताओं पर गोला का मंदिर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब डायरेक्टर हेल्थ ने इन कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया. सीएमएचओ डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि" मुख्यमंत्री का रास्ता रोकने वाली 25 आशा उषा कार्यकर्ताओं को सेवा से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ने क्या विचार किया है इसके बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया है.