ग्वालियर में सड़क पर युवतियों का हंगामा, युवक ने कैमरे में किया कैद तो दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO VIRAL - ग्वालियर क्राइम न्यूज
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवतियों का बीच सड़क पर हंगामा करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती राहगीरों को गालियां देती देखी जा सकती है. लड़की की इस हरकत को छत पर खड़े एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद करना चाहा तो उस पर भी गालियों की बौछारें हो गई. लड़कियों ने रोड पर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद रहवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवतियों को जाने के लिए कहा तो वह पुलिस से भी भिड़ गईं और बदतमीजी करने लगीं. इसके बाद महिला पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही 3 युवतियों को थाने लेकर आई. बता दें कि तीनों युवतियां स्कूटी से कहीं जा रही थीं, तभी गाड़ी को अचानक रोक तीनों एक दूसरे से भिड़ गईं और गाली गलौज पर उतर आईं. इस दौरान एक युवक ने अपने छत से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसे देखकर यह युवतियों का पारा सातवें आसमान पर चला गया. इसके अलावा जिस जगह ये झगड़ रही थीं वहां से गुजरने वाले हर शख्स पर पत्थर भी फेंक रही थीं.