MP में शिवराज का यह कैसा विकास! उफनती नदी के बीचों बीच से निकालनी पड़ती है शव यात्रा, बड़े हादसे के इंतेजार में प्रशासन
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 13, 2023, 4:13 PM IST
ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में शिवराज सरकार बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है और सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी गुणगान कर रही है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे सरकार के विकास की पूरी पोल खोल कर रख दी है. मंगलवार की देर शाम ग्रामीण अर्थी को नदी को पार करके शमशान तक ले गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नदी पर न पुल बना है और न ही रपटा होने के कारण लोगों को नदी के बीचों-बीच होकर गुजरना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, सिरसा और सेकरा के बीचों बीच से नोन नदी निकली है. बारिश के दौरान नदी चढ़ने पर समस्या आती है. सेकरा निवासी रामदीन गुर्जर की मां भागोबाई उम्र 75 वर्ष का निधन हो गया था. अंतिम संस्कार के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार कर मुक्तिधाम जाना पड़ा. ऐसे में शव यात्रा में चल रहे लोगों के साथ यदि इस बीच कोई हादसा हो जाए तो कई लोग जान गंवा भी सकते थे. ग्रामीण रघुवीर सिंह का कहना है कि ''गांव में मुक्तिधाम नदी के दूसरी ओर बना हुआ है जिसके चलते बरसात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शासन प्रशासन से नदी पर रपटा बनाने की मांग की है पर आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है.'' वहीं दूसरी तरफ इस मामले में ग्वालियर जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.