Gwalior Fraud Case बैंक से ग्राहकों का पैसा गायब करने वाला चोर पानीपत से गिरफ्तार, 2 लाख रुपये बरामद - ग्वालियर धोखाधड़ी की वारदात
ग्वालियर। जिले के यूनिवर्सिटी और इंदरगंज थाना इलाके में 2 घंटे के भीतर 2 बैंकों से ढाई लाख रुपये कैश काउंटर से उड़ाने वाले शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी दीपक कुमार के कब्जे से 20,0000 रुपये बरामद किया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी दिल्ली-हरियाणा सहित देश के अलग-अलग राज्यों में चोरी और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है. ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को दबोचने में मदद मिली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST