इमरती देवी की फिसली जुबान, सिंधिया को बताया MP का मुख्यमंत्री, हैरान रह गए मंत्री - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज
ग्वालियर। अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इमरती देवी की जुबान से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए हमारे नेता मुख्यमंत्री श्रीमंत सिंधिया निकल गया. ग्वालियर में बीजेपी की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ''हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया.'' हालांकि इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं. बाद में जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ''यह तो बजरंगबली की कृपा है, जो निकल जाए सो निकल जाए.'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ''हमारा वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता बैठे हैं, जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं.''