Gwalior firing News: पीएम के ग्वालियर दौरे के पहले बाइक सवारों ने की फायरिंग, घटना का सीसीटीवी फुटेज VIRAL - ग्वालियर में बाइक सवारों ने की फायरिंग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 2, 2023, 12:59 PM IST
ग्वालियर।बैखौफ बदमाशों ने सरेराह एक कैफेटेरिया के बाहर गोली चला दी और बाद में बाइक पर बैठकर भाग निकले. खास बात यह है कि जिस समय यह घटना घटित हुई, उसे समय सड़क पर अच्छी खासी चहल-पहल थी, लेकिन बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए. घटना शुक्रवार रात की बताई गई है, इसके रविवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ है, वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को ग्वालियर आगमन के चलते शहर हाई अलर्ट पर है, ऐसे में बदमाशों का सरेआम गोली चलाकर भाग जाना, अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल वायरल वीडियो पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा तो क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले में संज्ञान में लेने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बहोडापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके का है, लेकिन फायरिंग करने वाले युवक कौन है और किस बात को लेकर उन्होंने फायरिंग की है, इसका पता अबी नहीं चल पाया है.