मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लुब्रिकेंट ऑयल की फैक्ट्री में लगी आग

ETV Bharat / videos

Gwalior Fire News: लुब्रिकेंट ऑयल की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने जैसे-तैसे पाया काबू... लाखों का नुकसान - ग्वालियर में ऑयल की फैक्ट्री में लगी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 10:20 AM IST

ग्वालियर।शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री स्थित बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है. लुब्रिकेंट ऑयल की इस फैक्ट्री में पुराने तेल को खरीद कर उसे ट्रीटमेंट कर दोबारा आइल बनाया जाता था. फैक्ट्री के एक कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय पुराने यूज्ड ऑयल को गर्म किया जा रहा था, इसी दौरान कर्मचारी जब ऑयल का सैंपल निकाल रहे थे, तभी बाल्व जाम हो गया और देखते ही देखते फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई. क्योंकि यहां ऑयल का काम होता था, इसलिए हाईली इंफ्लेमेबल केमिकल होने की संभावना के चलते तुरंत ही फैक्ट्री प्रबंधन और आसपास के लोग हरकत में आ गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, इस बीच फॉर्म टेंडर की दो गाड़ी और चार गाड़ी पानी की मौके पर पहुंच गईं थीं. कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद यहां लगी आग पर काबू पाया. नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव ने कहा कि "निश्चित तौर पर यहां कोई घर्षण या बीड़ी सिगरेट को फेंकने की वजह से यह आग लगी है। अन्यथा आसपास ऐसा कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है जिससे आग लगने की कोई तीसरी वजह नजर आती हो। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस भी पहुंच गई थी। आसपास के इलाके में स्थित फैक्ट्रियों को भी सतर्क कर दिया गया था, फिलहाल आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है. यह फैक्ट्री राकेश गुप्ता की बताई गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details