Gwalior BJP Fight भाजपा नेताओं के बीच हिंसक झड़प का वीडियो वायरल, चुनावी रंजिश में चले लाठी-डंडे - ग्वालियर चुनावी रंजिश में चलीं लाठियां
ग्वालियर। रमटा पुरा इलाके में रविवार सुबह हुई हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फरियादी पक्ष पंजाब सिंह यादव और उनके परिवार पर हमलावर रजनीश शर्मा और उसके समर्थक पथराव और लाठी-डंडों से हमला करते दिख रहे हैं. बता दें कि इस हमले में गर्दन में गोली लगने से पंजाब सिंह, उनका छोटा भाई राम लखन और भतीजा गिर्राज यादव घायल हो गए थे. इनमें पंजाब सिंह की हालत गंभीर बताई गई है. जानकारी के अनुसार, रजनीश शर्मा और पंजाब सिंह यादव आपस में पड़ोसी हैं और भाजपा से जुड़े हुए हैं. लेकिन पिछले स्थानीय निकाय के चुनाव में पंजाब सिंह यादव वार्ड 14 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे, इसी बात को लेकर रजनीश शर्मा और उसमें रंजिश चली आ रही थी. रविवार को भी पंजाब सिंह और रजनीश के भाई प्रमेंद्र के बीच विवाद हुआ था. यही विवाद बढ़ते हुए हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में पंजाब सिंह पर रजनीश शर्मा और उसका बेटा सहित अन्य लोग पत्थर लाठी से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नए वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस को जांच में मदद मिल सकेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST