मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई

ETV Bharat / videos

Gwalior News: आबकारी विभाग ने ग्रामीण अंचल में कंजर व्हिस्की पर की छापामार कार्रवाई, जमीन के भीतर धंसे मिले जहरीली शराब के ड्रम - ग्वालियर में जमीन के अंदर मिले जहरीली शराब के ड्रम

By

Published : Aug 10, 2023, 6:53 PM IST

ग्वालियर। आबकारी विभाग ने एक बार फिर ग्रामीण इलाके में कंजर व्हिस्की पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मामले दर्ज किए हैं. खास बात यह है कि आबकारी पुलिस को ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही, इस शराब को ढूंढने के लिए जेसीबी की मदद लेना पड़ी. जेसीबी की मदद से जमीन के भीतर धंसे शराब से भरे ड्रामों को निकाला गया, लेकिन इस पूरी कार्रवाई के दौरान कोई भी व्यक्ति आबकारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है. विभाग की टीम को देखते ही अवैध शराब बनाने में जुटे लोग मौके से भाग खड़े हुए. दरअसल आबकारी की टीम ने अवैध शराब बनाने वाले कंजरों के डेरों पर छापामार कार्रवाई की है. यह कार्रवाई बरई, नयागांव और घाटीगांव में की गई. जहां जेसीबी मशीन की मदद से जमीन में धंसे ड्रमों को बाहर निकाला गया. जिसमें अवैध रूप से भरे भारी मात्रा में गुड लहान और देशी शराब को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया. पुलिस ने पांच अलग-अलग लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details