EOW ग्वालियर की टीम शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची, सामान खरीदी घोटाले की करेगी जांच - शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची ग्वालियर ईओडब्ल्यू टीम
शिवपुरी।ग्वालियर से ईओडब्ल्यू की टीम शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए शुक्रवार को पहुंची. बता दें कि कोरोना काल में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की भर्ती और सामान की खरीदी में भ्रष्टाचार हुए थे, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही है. कोविड काल में जो सामान की खरीदी की गई थी, उसमें अनियमितता सामने आई है और जो नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की गई उनमें भी गड़बड़ी हुई है. ईओडब्ल्यू काफी समय से इससे संबंधित दस्तावेजों की मांग कर रही थी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन वह उपलब्ध नहीं करा रहा था. इसके बाद अब टीम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रबंधन को 7 दिनों में दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे.