कॉलेज का दोस्त लड़की को अश्लील फोटो भेजकर कर रहा था परेशान, नोएडा से क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार - एमपी ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर। साइबर क्राइम पुलिस ने एक युवती को इंस्टाग्राम आईडी के जरिए परेशान करने वाले युवक को नोएडा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक युवती देहरादून के एक कॉलेज में पढ़ती थी, जिसकी क्लास के दोस्त से गहरी दोस्ती थी. इस दौरान युवक ने युवती की कई इंस्टाग्राम आईडी बना ली थी. कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद युवक नोएडा की किसी कंपनी में नौकरी करने लगा और युवती कहीं और काम तलाश रही थी. इस बीच युवती के घर वालों के पास उसके कई अश्लील फोटोग्राफ पहुंचने लगे. लड़की ने परेशान होकर साइबर क्राइम पुलिस में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दोस्त को ढूंढ निकाला. जिसपर साइबर क्राइम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. (gwalior cyber crime) (mp crime branch police) (boy was troubling girl fake id in gwalior) (gwalior mp news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST