Gwalior Crime News: ग्वालियर में युवक को चलती बस से उतार अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, बीच सड़क बेरहमी से पिटाई - युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
ग्वालियर। शहर में फिर एक युवक के साथ बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में सभा चल रही थी. सभा खत्म होने के लगभग कुछ ही देर बाद मेला रोड़ पर बदमाशों ने एक निजी यात्री बस से युवक को उतारकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी के बट से बुरी तरह पीटा. मौके पर कार से जा रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल अभी तक दोनों पक्षों के लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी गोला का मंदिर राम नरेश यादव ने बताया कि, ''मारपीट के मामले में उनके पास अभी तक कोई भी शिकायत नहीं आई है. फिर भी वह अपने स्तर पर इस वायरल वीडियो की सच्चाई पता करने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे ही इस मामले में कुछ सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''