मध्य प्रदेश

madhya pradesh

श्रम न्यायालय से महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज गायब

ETV Bharat / videos

Gwalior Crime News: श्रम न्यायालय से महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज गायब, जानकार पर शक, पुलिस ने जांच की शुरू - Madhya Pradesh News

By

Published : Aug 17, 2023, 10:54 PM IST

ग्वालियर। शहर के मोती महल स्थित औद्योगिक न्यायालय के कक्ष 1 और 2 में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. खास बात यह है कि कोर्ट में हुई चोरी में कोई रुपये, पैसे अथवा कीमती चीज नहीं गई है, दरअसल श्रम न्यायालय से महत्वपूर्ण फाइलें और सरकारी दस्तावेज गायब हो गए हैं. खंडपीठ के न्यायाधीश की शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. इसके पीछे अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी जानकार और कोर्ट के काम में हस्तक्षेप रखने वाले व्यक्ति का इस वारदात में हाथ हो सकता है. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच कर जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले को लेकर सीएसपी अशोक जादौन ने कहा, ''श्रम न्यायालय के न्यायाधीश ने पुलिस में शिकायत की है कि विभाग की फाइलें और सरकारी दस्तावेज गायब किए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details