मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर थाने में मारपीट

ETV Bharat / videos

Gwalior Viral Video: ग्वालियर का थाना बना अखाड़ा! शिकायत करने आए दोनों पक्षों में थाने के अंदर चले लाठी और डंडे - एमपी न्यूज

By

Published : Aug 10, 2023, 2:10 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. रोज आए दिन लूट, हत्या, डकैती के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीती रात एक पुलिस थाना अखाड़ा बन गया. थाने के अंदर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाये गए. बताया जा रहा है कि थाने के अंदर लगभग 30 से 40 महिलाएं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस हंगामे के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर यह तमाशा देखती रही. जानकारी के मुताबिक, कंपू थाने में मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष शिकायत करने के लिए थाने में पहुंचा था. थोड़ी देर बाद दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुआ और उसके बाद यह विवाद लाठी-डंडे और पत्थरों में बदल गया. दोनों पक्षों में थाने के अंदर ही लाठी और डंडे बरसाए गए. इसके साथ ही जमकर मारपीट भी हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंपू थाना प्रभारी संतोष यादव का कहना है कि "मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्ष थाने में शिकायत करने के लिए आए थे. लेकिन दोनों पक्षों में थाने के अंदर ही विवाद हो गया. पुलिस के जवानों ने सभी लोगों को समझाकर शांत कराया और उसके बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details