Gwalior Dalit Murder: दलित युवक की मौत का मामला हत्या में तब्दील, पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - Gwalior crime news
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 25, 2023, 8:51 AM IST
ग्वालियर। जिले के आंतरी थाना क्षेत्र के सांतऊ एवं खेरिया गांव के बीच खेत में मिली दलित युवक जगदीश जाटव की संदिग्ध मौत को पुलिस ने हत्या में तब्दील कर दिया है. इस मामले में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ आंतरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पता चला है कि उपनगर मुरार के साहू मोहल्ले में रहने वाला जगदीश जाटव किसी काम का कहकर गुरुवार 18 अक्टूबर को अपने घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. इस बीच पुलिस ने 19 अक्टूबर को ग्रामीणों की सूचना पर खेरिया गांव के मोनू अग्रवाल के खेत में एक व्यक्ति की लाश बरामद की. तलाशी लेने पर उसकी जेब में कुछ कागजात मिले, जिसके आधार पर उसकी पहचान जगदीश जाटव के रूप में हुई. घर वाले इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे सके. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि जगदीश जाटव की कनपटी में गहरी चोट और उसकी पसलियां टूटी हुई थीं. यह किसी भारी भरकम चीज से चोट पहुंचाने के बाद की स्थिति बनती है. इसलिए पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि ''युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उसके दोस्त और दुश्मनों की जानकारी हासिल कर रही है, ताकि इस हत्याकांड की तह तक पहुंचा जा सके.''