ग्वालियर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में 'शेरनी' ,लेडी डॉन ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किये थे फोटो-वीडियो - ग्वालियर की लेडी डॉन गिरफ्तार
ग्वालियर। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर खुद को लेडी डॉन (Gwalior Lady Don Arrested) बताने वाली युवती और उसके दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आई लेडी डॉन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था 'शेरनी अभी जिंदा है'. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और पुलिस के पास भी पहुंचा. क्राइम ब्रांच ने वायरल वीडियो की पड़ताल कि तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. वीडियो पोस्ट करने वाली युवती की पहचान अपराधियों के बीच लेडी डॉन के नाम से है. क्राइम ब्रांच ने लेडी डॉन और उसके दो साथियों को एक पिस्टल और दो देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवती, सराफा कारोबारी से 35 लाख रुपए की लूट करने वाले मास्टरमाइंड की मित्र है. युवती ने सोशल मीडिया पर खुद को डान बताते हुए हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड किये थे. पूछताछ में लेडी डॉन ने पुलिस को बताया कि उसे पिस्टल उसके दोस्त ने दी है और दोस्त लूट कांड में वांटेड है .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST