Gwalior Crime Branch Action: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में PDS का गेहूं चावल बाजरा बरामद - श्रीराम एग्रो इंडस्ट्रीज ग्वालियर
ग्वालियर। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर (Gwalior Transport Nagar) में मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज (Madhya Pradesh State Civil Supplies) का अनाज मिलने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की, इस कार्रवाई में मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर दो कंपनियों के गोदामों में रखे गए अनाज की जांच की, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यहां सरकारी वारदाने में अनाज रखा होने से क्राइम ब्रांच पुलिस को संदेह हुआ था जिसके बाद जिला प्रशासन को सूचित किया गया था. ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित श्रीराम एग्रो इंडस्ट्रीज और भास्कर ट्रेडिंग कंपनी पर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो वहां मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज के बारदाने में रखा गया गेहूं बाजरा और चावल पाया गया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जिला प्रशासन को सूचित किया मौके पर पहुंची मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम ने सरकारी बोरियों में रखे अनाज की 1300 बोरियां सील कर दीं. वहीं दोनों कंपनियों के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. मंडी सचिव गजेन्द्र सिंह तोमर और तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ के मुताबिक यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, भास्कर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक को मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने तलब किया तो कार्रवाई चलने तक गोदाम संचालक मौके पर नहीं पहुंचा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST