मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजमाता विजयराजे कृषि विश्वविद्यालय में कलेक्टर का औचक निरीक्षण, एक्सपायरी डेट का फायर सेफ्टी सिलेंडर देख भड़के

By

Published : Apr 28, 2023, 5:57 PM IST

ग्वालियर कलेक्टर

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित राजमाता विजयराजे कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में मौजूद फायर सेफ्टी सिस्टम खामियां देखने को मिली. फायर सेफ्टी सिस्टम में मौजूद एक्सपायरी डेट का फायर सेफ्टी सिलेंडर पाया गया. उसके बाद कलेक्टर अक्षय कुमार ने विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को समझाया और चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न बरती जाए. इसके साथ ही प्रबंधन को कलेक्टर ने निर्देश दिया कि समय-समय पर विश्वविद्यालय में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल अवश्य कराएं, जिसकी सूचना किसी को नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल से विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा का पता लगता है कि विश्वविद्यालय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितना सक्षम है. कलेक्टर ने विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details