मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर कार में लगी आग

ETV Bharat / videos

Gwalior Car Fire: जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में चलती कार में लगी आग, दोनों भाई-बहन को सुरक्षित बाहर निकाला - ग्वालियर जीवाजी में चलती कार में लगी आग

By

Published : Jun 27, 2023, 7:50 PM IST

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. विश्वविद्यालय परिसर में अचानक एक चलती कार में आग लग गई, जिसमें बैठे भाई और बहन बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर में भाई अपनी बहन को कार चलाना सिखा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ. बता दें कि जब विश्वविद्यालय के परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे कार पहुंची, तभी तेज धमाके की आवाज आई. मौके पर मौजूद लोगों ने वहां पर जाकर देखा तो कार से धुआं निकल रहा था. इसके बाद तत्काल लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार से दोनों युवक और युवती को बाहर निकाला. इसके बाद एकदम चिंगारी उठी और धू-धू कर कार जलने लगी. दोनों भाई बहन को सुरक्षित निकालकर राहगीरों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी. थोड़ी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. इस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि "सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अचानक शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लग गई. इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details