कैंसर पहाड़िया पर धूम मचा रही थी मॉडिफाइड जीप, बोनट पर बैठ पंजाबी युवक को वीडियो बनाना पड़ा महंगा
ग्वालियर।शहर की कैंसर पहाड़िया के घुमावदार इलाके में पंजाब के 4 युवकों को मॉडिफाइड जीप पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. डीएसपी ट्रैफिक ने वाहन को रोक लिया और उसमें बैठे चारों युवकों को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद वे जीप को थाने ले गए. यहां साढे़ 3 हजार रुपए का चालान काटा गया. इस घटना का वीडियो खुद ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है. ग्वालियर ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नौटिया ने बताया कि, पंजाब के रहने वाले रविंद्र सिंह अपने कुछ साथियों के साथ कैंसर पहाड़िया से गुजर रहे थे. इस खुली और मॉडिफाइड जीप के बोनट पर एक युवक ड्राइवर के विपरीत दिशा में बैठकर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था. वीडियो बनाना बेहद जोखिम भरा था. जरा सी लापरवाही के चलते हादसा हो सकता था. इसलिए चालान की कार्रवाई के साथ युवकों को समझाइश दी गई है कि वे जोखिम भरी ड्राइविंग ना करें. इसके बाद सारे युवक चले गए.