मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्वालियर का बेवफा चायवाला, पत्नी से प्रताड़ितों को यहां फ्री में मिलती है चाय, देना पड़ता है डेमो - पत्नी द्वारा प्रताड़ित व्यक्ति को मुफ्त चाय

By

Published : Dec 6, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ग्वालियर। आजकल चाय स्टॉल के नाम भी अलग अलग तरीके के होते हैं, जिनमें कड़क चाय, तंदूरी चाय, मसाला चाय आदि होते हैं, लेकिन इस समय एक ऐसा चाय स्टॉल फेमस हो रहा है जिसका नाम है बेवफा चाय वाला. ग्वालियर में इस समय लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही चाय स्टॉल का नाम है वो है कालू बेवफा चाय वाला(Gwalior bewafa chai wala). गोलामंदिर रोड पर हनुमान नगर के पास ये चाय की दुकान है. दुकान के संचालक रामजीत उर्फ कालू से जब दुकान के नाम को लेकर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि, उन्हें अपने जीवन में प्यार करने पर दो बार बेवफाई मिली. उनका कहना है कि, "जब मैं किसी और को बेवफा नहीं कह सका तो खुद को ही बेवफा बना डाला." आपको बता दें कि कालू की सिर्फ कहानी ही दिलचस्प नहीं बल्कि इनके चाय के नाम उससे भी ज्यादा दिलचस्प हैं. सबसे सस्ती चाय 5 रूपए जो कि प्यार में धोखा खाए हुए प्रेमियों के लिए है. वहीं सबसे महंगी चाय के दाम इसके उलट हैं प्यार में जिन लोगों को सबकुछ मिल चुका है, उनके लिए 49 रूपए की है. वहीं नए प्रेमियों के लिए चाय का दाम 10 रूपए रखा गया है. इनकी चाय का नाम है, पड़ोसन सी मीठी चॉकलेटी चाय, अकेलापन चाय, मन चाहा प्यार पाने के लिए भी चाय यहां उपलब्ध है. कालू ने बताया कि पत्नी से प्रताड़ित लोगों को यहां फ्री चाय पिलाई जाती है, लेकिन उसके लिए उस जोड़े को प्रताड़ित होने का डेमो देना होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details