Amity College Fight ग्वालियर एमिटी कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद, आधे घंटे तक चले लात घूसे [VIDEO] - ग्वालियर एमिटी कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट
ग्वालियर। AMITY कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. कुछ स्थानीय छात्रों ने बाहर के युवकों को बुलाकर दो छात्रों से मारपीट की. कॉलेज कैंपस में करीब आधे घंटे तक यह हंगामा होता रहा. एमिटी कॉलेज के गार्ड और अन्य स्टाफ सहित छात्र भी वहां मौजूद थे, लेकिन वह पिटने वाले छात्रों का बचाव नहीं कर सके (gwalior amity college fight). मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल छात्रों का कोई भी पक्ष पुलिस के पास नहीं पहुंचा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi