मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खाद्य विभाग ने खाने के सैंपल लिए

ETV Bharat / videos

Gwalior Food Poisoning: देश के प्रतिष्ठित संस्थान में कैसे हुई लापरवाही, खाद्य विभाग और पुलिस ने मारी रेड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 4:26 PM IST

ग्वालियर। एशिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल संस्थान लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट और फिजिकल एजुकेशन में बीती रात एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्रा फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. यह खबर सामने आती है, मामले में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के बाद संस्थान के मेस में पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रेड मारकर जांच शुरु कर दी है. संस्थान के अंदर खाद्य विभाग के अधिकारी खाद्य पदार्थ का सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं. खाद्य अधिकारी ने बताया है कि "आटा, पनीर, तेल और मेस में मौजूद सभी खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया गया है. बता दें बीती रात में फूड पॉइजनिंग के कारण सौ से अधिक छात्र बीमार हो गए था. इसके बाद सभी छात्रों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से कई छात्रों की छुट्टी कराई गई. वहीं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं अभी अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें से कई छात्र अभी भी गंभीर बताए जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details