Gwalior Loot Case 1 करोड़ 20 लाख की लूट का खुलासा, कंपनी के कर्मचारियों ने दिया वारदात को अंजाम - Gwalior 2 employees had planned robbery
ग्वालियर। शहर में दिनदहाड़े हुई 1.20 करोड़ रुपए की लूट (Gwalior Loot Case) का पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. कंपनी के कर्मचारियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पूरा पैसा भी बरामद कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. दरअसल हर सप्ताह दो कर्मचारी प्रमोद गुर्जर व सुनील शर्मा मोटी रकम लेकर कंपनी दफ्तर से बैंक जाते थे, लेकिन बार-बार इतनी रकम ले जाने पर उनकी नीयत डोल गई. जिसके बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर की सबसे बड़ी लूट की प्लानिंग कर उसे अंजाम तक पहुंचाया, पर CCTV फुटेज में विरोध न करना और बीच बाजार में आराम से लूट हो जाने पर पुलिस को संदेह हुआ. लूट की कहानी बार-बार पूछी तो कर्मचारी टूट गए और वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. बता दें कि मेहताब सिंह गुर्जर ट्रांसपोर्टर हैं, उनका डीडी नगर में हरेन्द्र ट्रेडिंग नाम से कंपनी का दफ्तर है और इस कंपनी में बाल किशन साहू भी साझेदार हैं, यहां प्रमोद गुर्जर व सुनील शर्मा कर्मचारी हैं. आज सुबह कर्मचारी, कंपनी की कार से इंदरगगंज बैंक ऑफ बडौदा के लिए निकले थे, डिक्की में उन्होंने रुपयों से भरा कार्टन रखा था, जिसमें 1.20 करोड़ रुपए थे. जबकि 30 लाख रुपए कार की सीट पर एक बैग में रखे थे. इसी दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST