आदिवासी समाज के कार्यक्रम में पंचायत मंत्री, भजनों पर जमकर नाचे, सामने आया Video - महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गया भजन
गुना। मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बमौरी विधानसभा क्षेत्र के किलामपुर स्थित पटेलिया समुदाय के इष्टदेव भगवान श्री प्राणनाथ के कृष्णप्रणामी मंदिर के सत्रहवें स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान समाज के धर्मगुरु राजू (रतलाम) से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पटेलिया समाज के लोग उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने पटेलिया समाज के पारंपरिक धार्मिक भजन भी गाये एवं श्रद्धालुओं के साथ ताल से ताल मिलकर खूब नाचे भी. पटेलिया आदिवासी समाज के इष्टदेव भगवान प्राणनाथ का बहुत ही सुंदर मंदिर किलामपुर गांव में बनाया गया है. इस मंदिर पर कई लोग श्रद्धापूर्वक अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST